मूंग दाल हलवा रेसिपी | Moong Dal Halwa Recipe in Hindi

मूंग दाल हलवा रेसिपी सर्दियों में बहुत पसंद किया जाने वाला हलवा है | सर्दियों में रात को खाना खाने के बाद अगर गर्मागर्म मूंग दाल का हलवा मिल जाए तो परिवार के सभी सदस्य बहुत खुश हो जाते है | आम तौर पर पारंपरिक तरीके से इसे बनाने में काफी समय लगता है | लेकिन आज हम हलवे की ऐसी रेसिपी बतायेगे जिसे आप बस कुछ ही मिनटों बना कर तैयार कर लेंगे | चलिए फिर मूंग दाल हलवा बनाना शुरू करते है लेकिन सबसे पहले जान लेते है  इसकी मुख्य सामग्री |

अगर आपको सभी रेसिपीज रीड करनी है तो आप यहाँ hindirecipe.net देखें |

सामग्री

  • मूंग दाल – एक बाउल
  • घी – ½ बाउल
  • चीनी – ¾ बाउल या स्वादानुसार
  • दूध – 3 बाउल
  • काजू और बादाम (कटे हुए) – स्वादानुसार

विधि

step 1 एक पैन लें और उसमें घी डालें। गैस को मध्यम आंच पर रखें ।

step 2 जब घी पिघल जाए तब इसमें पिसी मूंग दाल डाल कर मिला दीजिये | 

step 3 अब गैस को धीमी आंच पर रखें और धीमी आंच पर ही गोल्डन ब्राउन तक होने तक भूनें | ध्यान रहे कि यह बिल्कुल भी तले में ना लगे। नहीं तो हलवा खराब हो जाएगा। इसे भूनने में सात से आठ मिनट का समय लगता है |

step 4 जब मिश्रण गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इसमें थोड़े से कटे हुए काजू और बादाम डालें।

step 5 इसके बाद इसमें धीरे-धीरे दूध डालकर अच्छी तरह मिला लें और इसमें चीनी डाल दें |

 step 6 इसे तब तक चलाएं जब तक कि चीनी पूरी तरह से पिघल जाए और यह गाढ़ा हो जाए। 

step 7 स्वादिष्ट मूंग दाल का हलवा बनकर तैयार है | 

परोसना

इसे गरमा गरम मिठाई के रूप में परोसें, इसका स्वाद आपको दीवाना बना देगा।